Confirm Ticket Tricks in Hindi: अब ट्रेन में हर किसी को मिलेगी कन्फर्म टिकट! रेलवे ने कर दी खास व्यवस्था, यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत

Confirm Ticket Tricks in Hindi: अब ट्रेन में हर किसी को मिलेगी कन्फर्म टिकट! रेलवे ने कर दी खास व्यवस्था, यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 03:06 PM IST

गोरखपुर: Confirm Ticket Tricks in Hindi भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके चलते ट्रेनों में हाउसफुल चल रहा है। वहीं, अब रेलवे ने वेटिंग टिकट वालों के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जिसके बाद उन्हें जनरल डिब्बे में सफर करना पड़ रहा है। लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है कि अब यात्रियों की टेंशन खत्म कर दी है।

Read More: Guru Purnima Wishes 2024: ‘मां-बाप की मूरत है गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु’ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ये शुभ संदेश भेजकर अपने गुरुजनों का जताएं आभार 

Confirm Ticket Tricks in Hindi दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 170 जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें यूपी के गोरखपुर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई और सिकंदराबाद के रूट्स शामिल हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे द्वारा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच की संख्या कम कर दी थी। एक ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा दो से तीन ही जनरल कोच लगाए जा रहे थे।

Read More: CM Sai Balod Visit: पाटेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, श्रद्धालुओं और छात्रों के हित में किए ये बड़े ऐलान

  • 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 22533/22534 गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली- गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 15018/15017 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 22537/22538 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 15029/15030 गोरखपुर- पुणे-गोरखपुर,
  • 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएंगे
  • 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे
  • दिल्ली की ओर जाने वाली 12555/12556 गोरखपुर- गोरखधाम एक्सप्रेस,
  • जम्मू की ओर जाने वाली 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी- गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच संख्या बढ़ाई जाएगी
  • 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस,
  • 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, कोलकाता की ओर जाने वाली
  • 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस,
  • 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ेगी

Read More: Sawan Vrat Recipe: सावन सोमवार व्रत के लिए घर पर मिनटों में बनाएं ये डिशेज, यहां जानें रेसिपी… 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो