पूरा विश्वास है सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी: राजनाथ

पूरा विश्वास है सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी: राजनाथ

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 02:36 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 02:36 PM IST

राजौरी/ जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की वीरता के लिए बुधवार को उनकी सराहना की और कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देगी।

रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मुझे आपकी वीरता और दृढ़ता पर विश्वास है…जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता से आगे बढ़ना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको विजय मिलेगी।’’

मंत्री हाल में पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। इस हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे।

भाषा शोभना नरेश

नरेश