घायल भाजपा सांसदों की हालत में सुधार है: आरएमएल

घायल भाजपा सांसदों की हालत में सुधार है: आरएमएल

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 01:22 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सासंदों की हालत अब काफी बेहतर है और वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में निगरानी में हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत (56) को बृहस्पतिवार को सिर में चोट लग जाने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया।

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, ‘उनकी स्वास्थ्य की स्थिति अब काफी बेहतर है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है।’

डॉ. शुक्ला ने बताया, ‘मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही ‘स्टेंट’ लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर इलाज की आगे की प्रक्रिया और उन्हें ‘वार्ड’ में स्थानांतरित करने के उचित वक्त के बारे में फैसला लेंगे।’

उन्होंने कहा कि ‘एमआरआई’ और ‘सीटी स्कैन’ में चोट के संबंध में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तब उनके माथे से बहुत खून बह रहा था।

उन्होंने कहा, ‘उनके माथे पर गहरा घाव था, जिसके कारण टांके लगाने पड़े।’

डॉ. शुक्ला ने बृहस्पितवार को कहा था, ‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था। इसे नियंत्रण में लाया गया है।’

बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश