नई दिल्ली। Bank Closed for 5 Days : बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है अगर आपका भी बैंक से संबंधित कोई काम हो तो आज ही निपटा लें क्योंकि लगातार 5 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंकों की 5 दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। बैंक 13 से 18 सितंबर तक कई राज्यों में बंद रहेंगे। सभी छुट्टियां पूरे देश में एक समय नहीं है। छुट्टी के लिए आपको अपनी लोकल ब्रांच, बैंक या मोबाइल ऐप पर चेक करना होगा कि बैंक आपके शहर, राज्य में खुले हैं या नहीं।
13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान
14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में
15 सितंबर — रविवार / थिरुवोनम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत में
17 सितंबर — इंद्र जात्रा (मंगलवार) — सिक्किम
18 सितंबर — श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) — केरल
छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।