अगले दो दिन के भीतर खरीद लें किराना, ​फल, सब्जी सहित सभी जरूरी सामान, 10 दिन के लिए रहेगा टोटल लॉकडाउन: उप मुख्यमंत्री अजित पवार

अगले दो दिन के भीतर खरीद लें किराना, ​फल, सब्जी सहित सभी जरूरी सामान, 10 दिन के लिए रहेगा टोटल लॉकडाउन: उप मुख्यमंत्री अजित पवार

  •  
  • Publish Date - July 10, 2020 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

महाराष्ट्रः कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र पूरे देश में पहले पायदान पर है। यहां रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने अधिक संक्रमण वाले इलाकों में 13 से 23 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। इनमें  पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे के 22 गावों को शामिल किया गया है। इस दौरान इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, पिछले 48 घंटे के भीतर दो संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लॉकडाउन के संबंध में मीडिया से बात करते हुए निर्देश दिया है कि जिन इलाकों में टोटल लॉकडाउन होने वाला है, वहां के लोगों के लिए आगामी दो दिन का समय है। सभी जरूरी सामान खरीदकर रख लें, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।

Read More: जनता कर्फ्यू की तर्ज पर आज रात 10 बजे से 3 दिनों तक लॉकडाउन, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

अजित पवार ने आगे कहा है कि​ हम इंग्लैंड में किए गए लॉकडाउन को देखकर ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं। वहां फिर से लॉकडाउन लगाया गया और महामारी पर काबू पाय। कभी-कभी जब लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो इस तरह के कुछ निर्णय (लॉकडाउन) लेने पड़ते हैं। हम ठाणे में भी तालाबंदी लागू करते हैं। जब कुछ स्थानों पर मामले बढ़ते हैं, तो ऐसा निर्णय लिया जाता है।

Read More: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बोले एडीजी, ‘जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे..कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर पेश हो’