महिला पर तेजाब से हमला करने की धमकी देने पर एक व्यक्ति को कंपनी ने नौकरी से निकाला

महिला पर तेजाब से हमला करने की धमकी देने पर एक व्यक्ति को कंपनी ने नौकरी से निकाला

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 02:51 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 02:51 PM IST

बेंगलुरु, 11 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफेशनल को एक महिला के चेहरे पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में कंपनी से निकाल दिया गया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि प्रोफेशनल ने एक व्यक्ति को धमकी दी थी कि वह उसकी पत्नी के कपड़ों के चयन को लेकर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा।

पुलिस ने भी आरोपी निकित शेट्टी (कर्मचारी) के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

शेट्टी ने नौ अक्टूबर को अंसार नामक व्यक्ति को एक निजी संदेश में कथित तौर पर कहा, ‘…कृपया अपनी पत्नी को अच्छे कपड़े पहनने के लिए कहें, खासकर कर्नाटक में, अन्यथा मैं उसके चेहरे पर तेजाब फेंक सकता हूं।’

इसके बाद अंसार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और इसका स्क्रीनशॉट भी उनके साथ साझा किया।

अंसार ने एक सोशल मीडिया पर पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री कार्यालय और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को टैग करते हुए पोस्ट में कहा, ‘यह गंभीर मामला है। यह व्यक्ति मेरी पत्नी के कपड़ों के चयन के कारण उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। कृपया इस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।’

अंसार ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस संगठन (जिस निजी फर्म में शेट्टी काम करती था) में महिलाएं सुरक्षित हैं।’

एक इंटरनेट उपयोगकर्ता द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद शेट्टी की कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया।

अंसार ने लिखा, ‘जिस आदमी ने मेरी पत्नी ख्याती श्री पर तेजाब से हमला करने की धमकी दी थी, उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन