‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिये सीएसआर निधि खर्च कर सकती हैं कंपनियां : भारत सरकार
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिये सीएसआर निधि खर्च कर सकती हैं कंपनी : सरकार Company can spend CSR funds for 'Har Ghar Tiranga' campaign: Govt
CSR Fund Tiranga Abhiyan
CSR Fund Tiranga Abhiyan: नयी दिल्ली, 26 जुलाई । कंपनियां ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ी गतिविधियों के लिये अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निधि का इस्तेमाल कर सकती हैं। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह अभियान सरकार द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि लोगों को राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को प्रदर्शित करने के लिए इसे फहराने के वास्ते प्रोत्साहित किया जा सके।
CSR Fund Tiranga Abhiyan: कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत, कुछ वर्ग की लाभदायक कंपनियों को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के लिए अपने तीन साल के वार्षिक औसत शुद्ध लाभ का कम से कम दो प्रतिशत खर्च करना आवश्यक है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एक परिपत्र में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
read more: भूकंप के झटके से हिली यहां की धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, 7.1 रही तीव्रता
परिपत्र में कहा गया, “… इस अभियान से संबंधित गतिविधियों के लिए सीएसआर फंड का खर्च जैसे बड़े पैमाने पर उत्पादन और राष्ट्रीय ध्वज की आपूर्ति, पहुंच और प्रवर्धन प्रयास और अन्य संबंधित गतिविधियां योग्य सीएसआर गतिविधियां हैं।”
देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



