आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक के घर बोला हमला, दो की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक के घर बोला हमला, दो की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2020 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बेंगलुरु। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर मंगलवार रात उत्तेजित भीड़ ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और हथियारों से लैस एक समुदाय विशेष की भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उपद्रव की खबर पर पहुंची पुलिस पर भी इस भीड़ ने पथराव किया, जिसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिस वालों को चोटें आईं हैं। बिगड़ते हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो उपद्रवियों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला, कोर्ट ने 28 आरोपियों को दी ज…

दरअसल सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट ने बखेड़ा खड़ा कर दिया, देखते ही देखते बेंगलुरु में ऐसी आग ऐसी भड़की कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए। पुलिस ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास के भतीजे को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसी पोस्ट के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पूछा- क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ प…

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस विधायक मूर्ति के भतीजे ने समुदाय विशेष के पूज्यनीय पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ कर आगजनी की।

उपद्रव के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, “मामले की जांच हो रही है, लेकिन तोड़फोड़ से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें- 8,700 करोड़ की डिफेंस डील पर केंद्र सरकार की मुहर, खरीदे जाएंगे 106…

पुलिस ने कहा कि इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में उग्र भीड़ से झड़प के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित करीब 60 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। कमल पंत ने कहा, ‘उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है और डीजे हल्ली व केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।’