नयी दिल्ली, तीन नवम्बर (भाषा) जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने रविवार को यहां दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी राजनीति और सांप्रदायिक नीतियों की वजह से लोकसभा चुनाव में बहुमत का आकंड़ा नहीं छू पाई।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक राजनीति के कारण ही भाजपा को सरकार बनाने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की बैसाखी का सहारा लेना पड़ा।
राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मदनी ने कहा कि मुस्लिम बाहर से नहीं आए हैं, बल्कि इस देश के मूल निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हिंदू गुर्जर, जाट हैं तो मुस्लिम भी गुर्जर और जाट हैं तथा कश्मीर में तो मुस्लिम भी ब्राह्मण हैं।
भाषा नोमान शोभना संतोष
संतोष