Commotion Over Ambedkar Controversy: संसद परिसर में धक्का-मुक्की, कांग्रेस ने किया मल्लिकार्जुन खरगे के चोटिल होने का दावा, इस थाने में दर्ज कराई शिकायत

संसद परिसर में धक्का-मुक्की, कांग्रेस ने किया मल्लिकार्जुन खरगे के चोटिल होने का दावा, Commotion Over Ambedkar Controversy: Congress claims that Mallikarjun Kharge is injured

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 05:17 PM IST

नई दिल्लीः Commotion Over Ambedkar Controversy देश की संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हो रही है। नौबत तो यहां तक आ गई कि सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। एक ओर जहां धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है कि भाजपा सांसदों के धक्का-मुक्की में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे को चोट आई है। कांग्रेस ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की है।

Read More : 20 Rupaye Me Ganjapan Dur Kare: ’20 रुपए में गंजापन दूर करने की दवा’ सिर मुंडवाकर दवाई लेने पहुंचे लोग, एक साथ उमड़ी सैकड़ो लोगों की भीड़

Commotion Over Ambedkar Controversy कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। आज बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में INDIA गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। जब INDIA गठबंधन के सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे को चोट भी आई है। BJP की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आज कांग्रेस के सांसदों ने संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने में बदसलूकी करने वाले BJP सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।


बता दें कि कांग्रेस से पहले भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है। भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

क्या विवाद बाबासाहेब अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर है?

हां, विवाद का मुख्य कारण गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर दिया गया बयान है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियाँ विरोध कर रही हैं।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं?

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

क्या पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

हां, पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों सांसदों से फोन पर बात की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कैसे चोट लगी?

कांग्रेस का दावा है कि संसद परिसर में बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे को चोट आई।

कांग्रेस ने किसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई?

कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ संसद परिसर में धक्का-मुक्की और बदसलूकी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।
क्या पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया दी है?
हां, पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों सांसदों से फोन पर बात की।