नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अदाणी समूह से जुड़े ‘भ्रष्टाचार’ की क़ीमत आम भारतीय को चुकानी पड़ रही है।
राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है। अदाणी मोदी जी को फंड देते हैं और बदले में मोदी जी उन्हें देश की राष्ट्रीय संपत्ति सौंपते हैं। वे दोनों सबसे पहले एक-दूसरे की रक्षा करते हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि इसमें क़ीमत आम भारतीय को चुकानी पड़ रही है।
राहुल ने कहा, ‘‘जब अदाणी रिश्वत देकर महंगी बिजली बेचने का सौदा करते हैं, तब बढ़े हुए बिजली के दाम किसे देने पड़ते हैं? आपको, जनता को । जब घोटाले सामने आने पर अदाणी के फर्ज़ी तरीक़े से बढ़ाए हुए शेयर गिरते हैं, तब नुक़सान किसका होता है? आपका, खुदरा निवेशकों का।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘जब बंदरगाह, हवाई अड्डे, सीमेंट, रक्षा क्षेत्र अदाणी के हवाले किए जाते हैं, तब उन्हें मिलने वाला मुनाफा किसकी जेब से जाता है? आपकी जेब से ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए मैं बार-बार बोल रहा हूं – इस खेल को समझिए, इसमें हार हमेशा जनता की होगी।’’
भाषा हक सुरेश दिलीप
दिलीप