पिछड़ेपन के मुद्दे पर नए सिरे से विचार कर रही समिति: पश्चिम बंगाल सरकार ने न्यायालय को बताया

पिछड़ेपन के मुद्दे पर नए सिरे से विचार कर रही समिति: पश्चिम बंगाल सरकार ने न्यायालय को बताया

पिछड़ेपन के मुद्दे पर नए सिरे से विचार कर रही समिति: पश्चिम बंगाल सरकार ने न्यायालय को बताया
Modified Date: March 18, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: March 18, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को सूचित किया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग पिछड़ेपन के मुद्दे की नए सिरे से समीक्षा कर रहा है।

राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ को सूचित किया कि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग का कार्य तीन महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

राज्य का पक्ष रखने के लिए पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से मामले की सुनवाई तीन महीने तक स्थगित करने अनुरोध किया और सरकार के निर्णय से अवगत कराया।

 ⁠

पीठ ने सिब्बल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई जुलाई माह के लिए स्थगित कर दी।

अदालत ने कहा कि यह प्रक्रिया इसमें शामिल किसी पक्षकार के अधिकारों के प्रति किसी पूर्वाग्रह के बिना होगी।

राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका सहित सभी याचिकाओं में कलकत्ता उच्च न्यायालय के 22 मई 2024 के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें 2010 से पश्चिम बंगाल में कई जातियों को दिया गया ओबीसी का दर्जा रद्द कर दिया गया था।

उच्च न्यायालय ने सरकारी नौकरियों और राज्य सरकार संचालित शैक्षणिक संस्थानों में उनके आरक्षण को अवैध करार दिया था। इसने अपने फैसले में कहा, ‘‘वास्तव में इन समुदायों को ओबीसी घोषित करने के लिए धर्म ही एकमात्र मानदंड रहा है।’’

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा, ‘‘मुसलमानों के 77 वर्गों को पिछड़े के रूप में चुनना समग्र रूप से मुस्लिम समुदाय का अपमान है।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अलावा) (सेवाओं और पदों में रिक्तियों का आरक्षण) अधिनियम, 2012 के तहत ओबीसी के रूप में 37 वर्गों को दी गई मान्यता के अलावा अप्रैल, 2010 और सितंबर, 2010 के बीच दी गई 77 वर्गों की ओबीसी मान्यता रद्द कर दी थी।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष पांच अगस्त को राज्य सरकार से ओबीसी सूची में शामिल की गई नयी जातियों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन तथा सरकारी नौकरियों में उनके अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर मात्रात्मक आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा था।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में