नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सरकार ने केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के आठ रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कैबिनेट सचिव टी वी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक खोज समिति गठित की है।
सरकारी आदेश के अनुसार, पांच सदस्यीय समिति में 16वें वित्त आयोग के सदस्य मनोज पांडा के अलावा कार्मिक मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव भी शामिल हैं।
पिछले साल 14 अगस्त को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सूचना आयुक्तों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विज्ञापन जारी किया था।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल