जयपुर : Commissioner of Municipal Corporation suspended : राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात बीकानेर नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरडा को निलंबित कर दिया। बिरडा पर बीकानेर में एक निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय व्यवसायी को जबरदस्ती थाने ले जाने का आरोप है। व्यवसायी संजय जैन का आरोप है कि आयुक्त शाम को मौके पर पहुंचे और निर्माण की अनुमति मांगी। जब उन्होंने उनसे उनके परिचय देने के बारे पूछा तो वो गुस्सा हो गये और उन्होंने निगम के दो-तीन गार्डों को बुलाकर उन पर थप्पड़ लगवा दिये।
Read More : मकान मालिक ने रची किराएदार की हत्या की साजिश, शव के टुकड़े कर कई जगहों पर फेंका… फिर
बाद में उन्होंने आरोप लगाया उन्हें जबरदस्ती स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस बीच बड़ी संख्या में व्यवसायी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया।
Commissioner of Municipal Corporation suspended : बाद में देर रात कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी बिरडा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बिरडा के खिलाफ जांच लंबित है। हालांकि, संयुक्त सचिव (कार्मिक विभाग) देवेंद्र कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है।
Read More : आज का राशिफल: इन तीन राशियों पर पड़ेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा, होगी पैसों की बारिश