जम्मू, चार नवंबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार ने सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां अखनूर सेक्टर का सोमवार को दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सुरक्षा बलों द्वारा दो दिवसीय अभियान में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराये जाने के एक सप्ताह बाद इस सेक्टर का दौरा किया।
उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने उत्तरी कमान के कमांडर को ‘उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए की गई सुरक्षा तैयारियों एवं उपायों’’ के बारे में जानकारी दी।’’
इसने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने अखनूर सेक्टर में सैनिकों के हालिया अभियान के लिए उनकी सराहना की।
भाषा अमित प्रीति
प्रीति