प्रदेश में बारिश के बाद सर्द हवाओं का कहर.. बंद किए गए 8वीं तक के स्कूल, कक्षाओं के समय में हुआ बदलाव

प्रदेश में बारिश के बाद सर्द हवाओं का कहर.. बंद किए गए 8वीं तक के स्कूल, कक्षाओं के समय में हुआ बदलाव!Rajasthan Weather and School Closed News

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 11:40 AM IST

जयपुर। Rajasthan Weather and School Closed News : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बुधवार को दिन में हल्की बारिश होने जिससे तापमान में और गिरावट हुई और सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में गुरुवार को भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। विभाग के अनुसार बुधवार दिन में राजधानी जयपुर में 5.2 मिलीमीटर जबकि भीलवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

read more : Plane Tickets Got Expensive : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लगा झटका.. महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें आपके शहर से अब कितना लगेगा किराया 

ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित

विभाग के मुताबिक मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान और कम हो गया, जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सर्दी बढ़ने के कारण आज गुरुवार को जयपुर में स्कूलों में आठवीं कक्षा तक छुट्टी घोषित की गई है, बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

जयपुर और राजस्थान के अन्य इलाकों में बुधवार को कितनी बारिश हुई?

जयपुर में बुधवार को 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भीलवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

क्या गुरुवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है?

हां, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है, विशेष रूप से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में।

जयपुर में सर्दी के कारण स्कूलों में क्या बदलाव हुए हैं?

जयपुर में सर्दी बढ़ने के कारण आज, गुरुवार को आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, जबकि बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।

जयपुर में इस समय का अधिकतम और न्यूनतम तापमान कितना था?

जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्या ओलावृष्टि का खतरा है?

हां, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-16 जनवरी के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है, खासकर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में।