राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 11:51 AM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 11:51 AM IST

जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के अधिकतर भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक जगह हल्की बारिश हुई जबकि अनेक जगह कोहरा व घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया।

राज्य में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान पिलानी तथा गंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को होने तथा इसकी वजह से कुछ भागों में बादल गरजने, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

वहीं 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। राज्य में 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा । इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा