जयपुर, 12 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है जहां बुधवार रात फतेहपुर कस्बे में सबसे कम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सीकर शहर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री रहा जबकि चूरू और करौली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं राज्य के पिलानी में रात का तापमान 2.6 डिग्री, अलवर में तीन डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 5.1 डिग्री, अजमेर और भीलवाड़ा में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.6 डिग्री, जयपुर में 6.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना