शिमला, 23 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के ऊना और बर्थिन के निचले इलाकों में शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई और बिलासपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार को राज्य के मध्य और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा ऊना और हमीरपुर जिलों में शीतलहर संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
विभाग ने 23 जनवरी को देर रात और 24 जनवरी को सुबह के समय बिलासपुर और मंडी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया है।
जनजातीय लाहौल और स्पीति का ताबो रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
राज्य में एक से 23 जनवरी तक 57.3 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 14.7 मिमी औसत वर्षा हुई, जो 74 प्रतिशत कम है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल