कोचीन शिपयार्ड ने सीएसआर परियोजना के लिए एर्नाकुलम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ हाथ मिलाया

कोचीन शिपयार्ड ने सीएसआर परियोजना के लिए एर्नाकुलम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 12:47 PM IST

कोच्चि, 22 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ (सीएसएल) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज में विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए इस चिकित्सा शिक्षण संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

सीएसएल ने बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि समझौते में कॉलेज के लिए प्रमुख चिकित्सा उपकरणों की खरीद और आपूर्ति शामिल है।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ गणेश मोहन के नेतृत्व में संस्थान के प्रतिनिधियों और कोचीन शिपयार्ड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मधु एस नायर के नेतृत्व में उसके अधिकारियों की मौजदूगी में एक बैठक में समझौता ज्ञापन को औपचारिक रूप दिया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, मधु एस नायर ने कहा कि सीएसआर, मेडिकल कॉलेज में भविष्य की परियोजनाओं में भी सहयोग जारी रखेगा।

इस पहल के तहत कोचीन शिपयार्ड रक्त बैंक के लिए एक ‘स्टेराइल कनेक्टिंग डिवाइस’, ‘वेफर्स’ और पल्मोनोलॉजी विभाग के लिए एक पॉलीसोम्नोग्राफी मशीन प्रदान करेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इन परियोजनाओं के लिए कुल 50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश