नयी दिल्ली: Coaching Students Died in Delhi दिल्ली के पटेल नगर में पिछले सप्ताह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26वर्षीय छात्र की पिछले हफ्ते करंट लगने से हुई मौत के मामले की जांच में पता चला है कि छात्र ने लोहे के उस फाटक को छू लिया था जिसके संपर्क में एक खुला तार (ऐसा तार जिसके ऊपर का कवर हट गया था) था।
Coaching Students Died in Delhi छात्र नीलेश राय की मौत मामले की जांच पटेल नगर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने की। जांच रिपोर्ट में पटेल नगर के एसडीएम ने कहा कि पानी के पंप का तार लोहे के गेट के संपर्क में था जिसे पीड़ित ने गलती से छू लिया और उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खुला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था। इस तार के जरिए पानी के पंप को बिजली की आपूर्तिकी जाती थी। रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘ घटना के दिन भारी बारिश हो रही थी जिससे हालात और खराब हो गया और परिणामस्वरूप नीलेश राय की मौत हो गई।’’