Co-operative Taxi Service: ओला और उबर की तर्ज पर जल्द शुरू होगी सहकारी टैक्सी सेवा, सीधा ड्राइवरों को मिलेगा लाभ, जानें कैसे?

Co-operative Taxi Service: ओला और उबर की तर्ज पर जल्द शुरू होगी सहकारी टैक्सी सेवा, सीधा ड्राइवरों को मिलेगा लाभ, जानें कैसे?

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 03:01 PM IST
Co-operative Taxi Service

Co-operative Taxi Service | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि केंद्र सरकार ओला और उबर जैसे सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करेगी।
  • इस सेवा में टू-व्हीलर, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन रजिस्टर्ड किए जाएंगे, और टैक्सी चालकों को मिलेगा सारा मुनाफा।
  • ड्राइवर इस सेवा से जुड़ने के लिए ऐप के माध्यम से रजिस्टर्ड हो सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

नई दिल्ली: Co-operative Taxi Service भारत में ऑनलाइन कैब सर्विस का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ सालों में, इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण कैब सर्विसेस की मांग में भारी वृद्धि हुई है। खासतौर पर, मेट्रो शहरों में इस सेवा का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। ऑनलाइन कैब सर्विस की वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

Co-operative Taxi Service मंत्री शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ओला और उबर की तरह सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार ने जो नारा दिया है ‘सहकार से समृद्धि’ का ये सिर्फ नारा नहीं है इसको जमीन में उतारने के लिए साढ़े तीन साल में सहकारिता मंत्रालय ने दिन रात एक करेंगी और आने वाले दिनों के लिए कुछ ही महीनों में ओला उबर जैसे एक बहुत बड़ी सहकारी टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है, जो टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन का भी रजिस्ट्रेशन करेंगी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका सारा मुनाफा सीधे टैक्सी चालकों को मिलेगा।

Read More: High Court on Virginity Test : ‘पत्नी नहीं कराएगी वर्जिनिटी टेस्ट, आप चाहें तो नपुसंकता की जांच करवा सकते हैं’ पति की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला

इस टैक्सी सेवा में टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन समेत कई तरह के परिवहन ऑप्शन शामिल होंगे। शाह ने कहा कि इस सहकारी मॉडल में आय सीधे ड्राइवरों तक पहुंचेगी, जबकि निजी कंपनी में लाभ बड़े पैमाने पर व्यवसाय मालिकों को पहुंचता है।

Read More: MP News: नवनियुक्त सहकारी निरीक्षकों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 वर्ष में सहकारिता आंदोलन को पहुंचाएंगे नए मुकाम पर 

ड्राइवर सीधे ऐप के जरिये जुड़ सकेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहकारी टैक्सी सेवा जल्द ही देश के प्रमुख शहरों में शुरू हो सकती है। इस नई पहल से ड्राइवरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। अन्य कैब सेवाओं की तरह, ड्राइवर इस सेवा से जुड़ने के लिए ऐप के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड कर सकेंगे। केंद्र सरकार के समर्थन के चलते यह प्रक्रिया सरल होगी, और ड्राइवरों को इस सेवा से जुड़ने में आसानी होगी।

क्या सहकारी टैक्सी सेवा ओला और उबर के समान होगी?

हकारी टैक्सी सेवा ओला और उबर की तरह ही काम करेगी, लेकिन इसमें टैक्सी चालकों को सारा मुनाफा मिलेगा, जबकि अन्य कंपनियों में लाभ व्यवसाय मालिकों तक पहुंचता है।

सहकारी टैक्सी सेवा में कौन-कौन से वाहन शामिल होंगे?

इस सेवा में टू-व्हीलर टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन शामिल होंगे, जो यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न विकल्प प्रदान करेंगे।

इस सेवा से ड्राइवर कैसे जुड़ सकते हैं?

ड्राइवर इस सहकारी टैक्सी सेवा से ऐप के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं, जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सकेगा।