एलुरू: जनता के हित में कई अहम फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को प्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ‘वाईएसआर वाहन मित्र’ योजन की शुरुआत की। इस योजना के तहत अब प्रदेश के देश के इतिहास में पहली बार ऑटो, कैब और कार चालकों को हर साल 10 हजार रूपए भत्ता के रूप में दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में वर्तमान में 1,56,804 ऑटो, 5,093 मैक्सी कैब और 11,205 टैक्सी कैब ड्राइवर हैं। इन सभी को प्रदेश सरकार हर साल 10 हजार रूपए का भुगतान करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन चालकों को एक आवेदन देना होगा। इसके लिए सरकार ने 30 अक्टूबर तक का समय तय किया है। वहीं, जो लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें आज से ही योजना का लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना की लागू करने के लिए बजट में 400 करोड़ आबंटित किया है। इन में से अन्य जाति को 312 करोड़, एससी को 68 करोड़ और एसटी को 20 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy, today, launched ‘YSR Vahana Mitra scheme’ that provides Rs 10,000 allowance to self-employed drivers of autos, taxis & maxi-taxis. The amount of Rs 10,000 is for recurring expenses like, insurance & maintenance of the vehicle. pic.twitter.com/pUOcDeK7vd
— ANI (@ANI) October 4, 2019
योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम रेड्डी ने कहा कि लाखों को यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने वाले भाई और बहनों को बधाई। मैंने 14 मई 2018 में ‘वाईएसआर वाहन मित्र’ का आश्वासन दिया था। उस समय जो आश्वासन दिया था उसके चार महीने में लागू किया जा रहा है। यह सब आपके आशीर्वाद और भगवान की कृपा से संभव हो पाया है। आप सब को बधाई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jEefRcCip7k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>