लखनऊ। CM Yogi Review Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लखनऊ के लोकभवन में हो रही है। सीएम मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में योगी सरकार के तमाम मंत्री सभी कैबिनेट समेत राज्यमंत्री मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आज की इस कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने पर भी चर्चा की गई।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी की 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन 29 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टी 62 से सिमटकर 33 सीटों पर आ गई है। वोट शेयर भी 8.63% घटकर 41.37% हो गया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। बीजेपी को उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। बीजेपी को इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी से भी कम सीटें मिली हैं।
CM Yogi Review Meeting: इसके बाद से योगी सरकार सीटों के नुकसान पर मंथन कर रही है। 1 दिन पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटते ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी। कानून व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मंत्रियों के विभागों पर भी कई सवाल उठे। वहीं कई मंत्री जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। वहीं विभागों में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए गए।