उत्तर प्रदेश। CM Yogi On Paper Leak: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है। सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक कराने वाले गैंग और सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की रियायत बरतने और नरमी दिखाने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-“प्रिय युवा साथियो! उत्तर प्रदेश में चयन परीक्षाओं की शुचिता पारदर्शिता और गोपनीयता को सुनिश्चित करने हेतु हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। साल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए प्रदेश में शीघ्र नया कानून लागू करने जा रहे हैं। किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेंगे।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आज लखनऊ में विभिन्न चयन आयोगों के साथ बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजकीय माध्यमिक, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अथवा साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ख्याति प्राप्त सुविधा सम्पन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए।
CM Yogi On Paper Leak: बता दें कि लोकसभा के बाद कल पहली बार सीएम योगी ने मंत्रिमंडल की बैठक ली, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की कई। इसके पहले उन्होंने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सांसद निर्वाचित होने वाले मंत्रीगणों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए है, हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है।
प्रिय युवा साथियो!
उत्तर प्रदेश में चयन परीक्षाओं की शुचिता पारदर्शिता और गोपनीयता को सुनिश्चित करने हेतु हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
साल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए प्रदेश में शीघ्र नया कानून लागू करने जा रहे हैं। किसी भी कीमत पर युवाओं के… pic.twitter.com/zE1quDmedV
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 8, 2024
टीवीके ने द्रमुक और भाजपा पर निशाना साधा
4 hours ago