CM Yogi Meets PM Modi : सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Yogi Meets PM Modi : उत्तर प्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 3, 2024 / 07:04 PM IST

नई दिल्ली : CM Yogi Meets PM Modi : उत्तर प्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोएम योगी पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे, जहां दोनों की भेंट शाम को सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि बीजेपी के दोनो दिग्गज नेताओं की मुलाकात लगभग सवा घंटे तक चली।

पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग को कई कारणों से बेहद अहम बताया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली के बाद यूपी सीएम राज्य के बाहर निकले और उन्होंने इस दौरान किसी बीजेपी के सीनियर नेता से मुलाकात की। सियासी गलियारों में इसे दीपावली की औपचारिक शिष्टाचार भेंट भी बताया गया।

यह भी पढ़ें :  Nimrat Kaur Abhishek: अभिषेक बच्चन से अफेयर के अफवाहों के बीच ऐक्ट्रेस निम्रत कौर ने शेयर की इंस्टा पर तस्वीरें, आप भी देखें

यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव

CM Yogi Meets PM Modi : वैसे, यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, जिसके कारण इस मुलाकात के सियासी मायने भी होने की संभावना है। जिन नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, उनमें पांच पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और चार पर समाजवादी पार्टी (सपा) का कब्जा है।

योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले चुनावी बयानबाजी के दौरान कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे।” उनका यह बयान सड़क से सोशल मीडिया तक खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीच के दौरान कहा था कि, एक हैं तो सेफ हैं। हालांकि, यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए नया लोगो रिलीज किया गया है तो यह मुलाकात उसके लिए भी हो सकती है।

पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी पीएम से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि वह देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp