सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग | Porn website banned in India List: CM writes to PM Modi, demanding ban on pornographic websites available on internet

सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग

सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 17, 2019/11:20 am IST

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। इंटरनेट पर लोग खास तौर पर बच्चे और युवा इस तरह की घटनाओं को देखते हैं और इससे प्रभावित होते हैं।इसी से समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

पढ़ें- नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फिर हुआ हिंसक प्रदर्शन, बसों में की तोड़फोड…

उन्होंने आगे लिखा है कि लोग लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ घटनाओं का वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर अपलोड कर देते हैं। ऐसी सामग्री, बच्चों और युवाओं के दिमाग को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कई मामलों में ऐसी सामग्री लोगों की मानसिकता को नकारात्मक बनाती हैं। इससे कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं और अपराध बढ़ते हैं।

पढ़ें- खुशखबरी: नौकरी छोड़ने के बाद दो दिन में होगा फुल एंड फाइनल सेटलमेंट…

सीएम के मुताबिक इस संबंध में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में प्रावधान है, लेकिन वे प्रभावी नहीं हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इस बारे में दिशा निर्देश दिया है।

पढ़ें- CAA और जामिया विवाद पर कमल हासन का बड़ा बयान, बोले- मैं एक छात्र हू…

घने कोहरे के कारण बस और ऑटो में भिड़ंत