Today Live News & Updataes 6th March 2024: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक अब खत्म हो गई है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए।
जय प्रकाश नियम सम्मन निधि फिर से शुरू होगा
1 माह से कम निरुद्ध सेनानी को 8 हजार,
1 से5 तक जेल में रहने वाले को, 15 हजार
5 साल से से ज्यादा समय तक निरुद्ध 25 हजार महिना मिलेगा
पिछले 5 साल के भी बकाया मिलेगा
रायपुर : Today Live News & Updataes 6th March 2024: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में किसानों को धान के अंतर की राशि, महतारी वंदन योजना की राशि देने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने और फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है।
Today Live News & Updataes 6th March 2024: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास में शिफ्ट होने के पूर्व सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री साय ने पूजा उपरांत वरिष्ठ स्वजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय सहित परिवारजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री निवास में 13 मार्च को शिफ्ट होंगे। अभी वर्तमान में वे राज्य अतिथि गृह पहुना में रह रहे हैं।
Handover of Sandeshkhali accused Shahjahan Sheikh to CBI | Calcutta High Court observes that state police have played hide and seek in the matter. The accused is a highly political influencer. The investigation should be handed over to CBI and the custody of the accused by 4:15… pic.twitter.com/mON31HihnF
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम मोदी ने बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है। जिसका आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर भी किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।
कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/ZS0qOzvvBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया। pic.twitter.com/DjeDbNDcrv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
Today Live News & Updataes 6th Feb 2024: अंबिकापुर: राज्य सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के 1344 श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा। संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:45 बजे अंबिकापुर से रवाना होगी। अंबिकापुर स्टेशन से विधायक प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, राजेश अग्रवाल आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अंबिकापुर स्टेशन से सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर जिले के 711 श्रद्धालु ट्रेन में सवार होंगे। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सूरजपुर रोड,बैकुंठपुर रोड और नागपुर में रूकेगी। इन स्टेशनों में क्रमशः सूरजपुर ,कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पंजीकृत श्रद्धालु सवार होंगे।
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
55 mins ago