Today Live News & Updates 11th March 2024: नई दिल्ली। मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने PM मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। सीएम साय ने कहा, कि पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं। अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नागरिक संशोधन कानून यानी CAA को जल्द लागू किया गया। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। अब से सीएए के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
Central Government notifies implementation of Citizenship Amendment Act (CAA). pic.twitter.com/zzuuLEfxmr
— ANI (@ANI) March 11, 2024
बैकुंठपुर
मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे कोरिया मिलेट्स कैफे
विधायक रेणुका सिंह और भैयालाल राजवाड़े भी साथ पहुंचे
कलेक्टर कार्यालय के पास खुला है कैफे
कोदो रागी और ज्वार के व्यंजनों का लिया स्वाद
बिलासपुर_
CM विष्णुदेव साय बिलासपुर को देंगे दो विमान सेवाओं की सौगात
बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से नई दिल्ली सीधी विमान सेवा का 12 मार्च को होगा शुभारंभ
वीसी के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सुबह 9 बजे होगा कार्यक्रम का आयोजन
डिप्टी सीएम अरुण साव शुभारंभ कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
बिलासपुर_
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को पत्र
विशेषाधिकार हनन को लेकर लिखा पत्र
जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के विभागीय समीक्षा बैठक की सूचना कांग्रेस विधायकों नहीं देने पर जताई आपत्ति
जिला प्रशासन पर लगाया जानबूझकर उपेक्षा करने का आरोप
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति अफसरशाही पर अंकुश लगाने और अधिकारों की रक्षा करने की मांग
प्रभारी मंत्री, डिप्टी सीएम अरुण साव आज जिले के विभागीय समीक्षा बैठक में हुए थे शामिल
मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी की
CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी और अमित शाह को बधाई दी
पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं
अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी
इंदौर : RRCAT परिसर के आसपास दिखा तेंदूए का मूवमेंट
RRCAT में सर्चिंग के दौरान तेंदुए की उपस्थिति के मिले प्रमाण
कल फिर से की जाएगी सर्चिंग
आसपास के इलाकों में तेंदुए देखे जाने के बाद किया गया अलर्ट
कोरबा
ग्रामीणों और पुलिस में विवाद
शराब पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेरा
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
झूठे केस में फंसा देने का लगाया आरोप
दूसरी पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पंडरीपानी गांव की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा
ग्रामीणों और पुलिस में विवाद
शराब पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेरा
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
झूठे केस में फंसा देने का लगाया आरोप
दूसरी पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पंडरीपानी गांव की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर_
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को पत्र
विशेषाधिकार हनन को लेकर लिखा पत्र
जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के विभागीय समीक्षा बैठक की सूचना कांग्रेस विधायकों नहीं देने पर जताई आपत्ति
जिला प्रशासन पर लगाया जानबूझकर उपेक्षा करने का आरोप
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति अफसरशाही पर अंकुश लगाने और अधिकारों की रक्षा करने की मांग
प्रभारी मंत्री, डिप्टी सीएम अरुण साव आज जिले के विभागीय समीक्षा बैठक में हुए थे शामिल
मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी की
CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी और अमित शाह को बधाई दी
पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं
अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "सभी को रमज़ान की शुभकामनाएं। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।"
कोरबा
ग्रामीणों और पुलिस में विवाद
शराब पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेरा
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
झूठे केस में फंसा देने का लगाया आरोप
दूसरी पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पंडरीपानी गांव की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
MP की 15 सीटों पर बनी सहमति
कल हो जाएगा नामों का ऐलान
श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, "...इस मुद्दे पर एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जहां मुझे जो कुछ भी कहना होगा वो कहूंगा..."
#WATCH श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, "...इस मुद्दे पर एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जहां मुझे जो कुछ भी कहना होगा वो कहूंगा..." pic.twitter.com/a4TXYAsEId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया। ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे। इस अधिसूचना के साथ पीएम मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर CAA अधिसूचना का लिंक साझा किया है: https:// http://Indiancitizenshiponline.nic.in/UserGuide/E_gaide/E_gazette_11032024.pdf
रायपुर
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव कल छत्तीसगढ़ दौरे पर
सुबह 11 बजे भोपाल से पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट
12 बजे भाजपा दफ्तर एकात्म परिसर में करेंगे बैठक
रायपुर लोकसभा की पूरी टीम के साथ करेंगे बैठक
साढ़े 3 बजे राजनांदगांव के कार्यक्रम में होंगे शामिल
कृषक उन्नत योजना कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
साढ़े 4 बजे दुर्ग में यादव समाज का सम्मेलन
करीब एक घंटे मानस भवन के कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
शाम सवा छह बजे वापस भोपाल के लिए होंगे रवाना
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति(CEC) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति(CEC) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/tAyPtsyKZc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
इंदौर
देश में सीएए लागू होने पर जश्न
राजबाड़ा चौक में मनाया जश्न
सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी
सीएए लागू करने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को दिया धन्यवाद
भोपाल
CEC में MP के प्रत्याशियों पर मंथन शुरू
15 से 20 नामों पर आज लग जायेगी मुहर
पीसीसी चीफ जीतू,प्रभारी जितेंद्र सिंह और CLP लीडर उमंग सिंघार बैठक में शामिल
शिमला: कांग्रेस के बागी विधायकों पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा, "...ये मार्च लोकतंत्र को बचाने के लिए किया जा रहा है... उन्होंने(कांग्रेस के बागी विधायक) पीठ के पीछे वार किया है। वे कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आए और उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट ना देकर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया..."
#WATCH शिमला: कांग्रेस के बागी विधायकों पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा, "...ये मार्च लोकतंत्र को बचाने के लिए किया जा रहा है... उन्होंने(कांग्रेस के बागी विधायक) पीठ के पीछे वार किया है। वे कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आए और उन्होंने… pic.twitter.com/RqiuyzjyfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
रायपुर
सीएए लागू होने पर मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिक्रिया
भारत के लिए बहु प्रतीक्षित आवश्यकता थी
पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को राहत मिलेगी
दुरूह स्थिति में जी रहे लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी
भारतवर्ष को एक नई उंचाई मिलेगी
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "इतना विलंब क्यों किया? और अगर विलंब किया तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी?... संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार है... मेरे मत में ये(CAA) भारतीय संविधान के खिलाफ है।"
गांधीनगर: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर गुजरात सरकार में मंत्री रुशीकेश पटेल ने कहा, "...बहुत आनंद और खुशी का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है... प्रधानमंत्री मोदी 370, राम मंदिर और CAA जैसी गारंटी को पूरा करते हुए देश को नए स्तर पर पहुंचा रहे हैं..."
#WATCH गांधीनगर: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर गुजरात सरकार में मंत्री रुशीकेश पटेल ने कहा, "...बहुत आनंद और खुशी का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है... प्रधानमंत्री मोदी 370, राम मंदिर और CAA जैसी गारंटी… pic.twitter.com/QZhExdlrKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...देश में इस बात की विश्वसनीयता आज हर नागरिक के अंतर्मन में घर कर गई है कि गारंटी की पूरी होने की गारंटी, मोदी की गारंटी है। भाजपा ने जो भी संकल्प लिए थे, उन्हें जिस प्रकार से पूरा किया गया है उसी की एक कड़ी CAA भी है। इससे उन विदेशी अल्पसंख्यकों को राहत मिलेगी जिनका उत्पीड़न बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में किया गया..."
#WATCH लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...देश में इस बात की विश्वसनीयता आज हर नागरिक के अंतर्मन में घर कर गई है कि गारंटी की पूरी होने की गारंटी, मोदी की गारंटी है। भाजपा ने जो भी संकल्प लिए थे,… pic.twitter.com/W1mo60I1nO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
गांधीनगर: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की।
#WATCH गांधीनगर: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की।
(वीडियो सोर्स: सूचना विभाग गुजरात) pic.twitter.com/1gkjRIt9MA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
इंदौर : तेज रफ्तार कार बीआरटीएस का डिवाइडर तोड़ रेलिंग से टकराई
एलआईजी चौराहे के पास हुआ हादसा
हादसे के बाद कार पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
एलआईजी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर एयरपोर्ट के बाहर ड्राइवर की तबियत बिगड़ी, इलाज के अभाव में हुई मौत.....
सरायपाली निवासी उमा शंकर पटेल की हुई मौत..
एयरपोर्ट में बिगड़ी थी उमाशंकर की तबियत इलाज के लिए लाया गया था माना अस्पताल...
मददगारों का आरोप
अस्पताल में 20 मिनट तक नहीं आया डॉक्टर....
अस्पताल के बाहर कार में हुई उमाशंकर की मौत....
एंबुलेंस नहीं मिलने पर टैक्सी यूनियन के लोगों ने की मदद
CAA implemented in India : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नागरिक संशोधन कानून यानी CAA को जल्द लागू किया गया। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। अब से सीएए के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
मुरैना-
महापौर सहित पूरी परिषद का धरना प्रदर्शन जारी
टोल प्रबंधन के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
नगर निगम को टोल प्रबंधन से 22 करोड़ 66 लाख रुपए लेने हैं
नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर चला बुलडोजर
अवैध कैमरे और फास्ट ट्रक स्कैनरों को तोड़ा गया
पीएम मोदी ने संबोधन से पहले एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।
Proud of our DRDO scientists for Mission Divyastra, the first flight test of indigenously developed Agni-5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के करीब आने के बीच देशवासियों के लिए बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद मिनट में बड़ा और अहम एलान करने वाले हैं। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सीएए के अलावा किसी और मुद्दे पर बड़ा एलान कर सकते हैं।
मनेंद्रगढ़- मंत्री रामविचार नेताम का बयान
कांग्रेस के बाकी लोस प्रत्यासी तय नहीं होने पर बोले
कांग्रेस को ना ही प्रत्यासी मिल रहा, न हिम्मत जुटा पा रहा
जिसको टिकट मिला, वो भी लौटाने की दौड़ लगा रहा
कांग्रेस में जवानी खपाने वाले नेता बीजेपी में आने लाइन लगा रहे
बीजेपी में आंधी चल रही है देश राममय हो गया है
सांपनाथ नागनाथ सबके अस्तित्व की लड़ाई है
लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय आज रात तक सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। दरअसल, CAA संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं। अब केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएए को देश में लागू करने जा रही है।
Union Home Ministry is likely to notify Citizenship Amendment Act (CAA) rules by today: Sources pic.twitter.com/Mhv1mQuwg1
— ANI (@ANI) March 11, 2024
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी में संदेशखाली घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। बाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#WATCH | West Bengal Police lathi-charged ABVP workers protesting against the state government over the Sandeshkhali incident, in Siliguri.
The protestors were later detained by Police. pic.twitter.com/UETZV2JZfR
— ANI (@ANI) March 11, 2024
पटना: चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल, "समय आने पर घोषणा होगी...किसी की नाराजगी नहीं है। सब मिलकर अच्छे वातावरण में हम काम करेंगे।"
मैनपुरी: TMC द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का एलायंस तो मजबूत है ही... TMC कोलकाता में बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है।"
दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले उनकी पिछली ज़मानत याचिका ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। उन्हें ED ने जांच के लिए समन भेजा था।
कांचीपुरम: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "MK स्टालिन परेशान हैं... DMK वंशवादी पार्टी है... वे(DMK) तमिलनाडु का विकास नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार के विकास के लिए काम कर रहे हैं.... सारा देश प्रधानमंत्री मोदी का परिवार है। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देख कर DMK परेशान है... तमिलनाडु में हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे और भारी सफलता प्राप्त करेंगे।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता जी.एस. मंजूनाथ द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...राहुल गांधी स्वयं इसे बढ़ावा देते हैं... ये मंजूनाथ के शब्द हैं लेकिन भावना राहुल गांधी की है... वे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते-करते देश की संवैधानिक संस्थाएं, प्रधानमंत्री पद, देश की संस्कृति को भी नहीं बख्शते... ये मोहब्बत की नहीं बल्कि गाली-गलौज की दुकान है।"
चुनावी बॉन्ड मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...किस व्यक्ति से आप ने (चुनावी बॉन्ड) लिया। उसे क्या कॉन्ट्रैक्ट दिए। किस तरह की इनकम टैक्स में छूट दी, उसे किस तरह का फायदा दिया। उसकी छानबीन हम चाहते हैं। आप वही नहीं दे रहे।"
भारी बहुमत लेकर उनका(भाजपा) इरादा संविधान बदलने का है...देश को आजादी दिलाने में इनका कोई योगदान नहीं है। इन्होंने तिरंगे का भी विरोध किया। आज भी अपना भगवा झंडा RSS लगाती है, राष्ट्रीय झंडे को इतनी अहमियत नहीं देते...: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
अगर हम अड़े होते तो ममता बनर्जी की तरह सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते...हम 50% सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे...पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीट भी कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी। हम कांग्रेस के साथ 3 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं...: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू
सुप्रीम कोर्ट ने ED अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखाली मामले में CBI जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य पुलिस और सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों को हटा दिया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की।
पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा चुनाव जीतने के लिए होती थी। अब चुनाव में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पूरे होने की बात होती है। यही नया भारत है...2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा थी आज 21 शहरों तक मेट्रो की सुविधा है...ये काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है...कांग्रेस ने 7 दशक तक जो गड्ढे खोदे थे वे अब तेजी से भरे जा रहे हैं...: PM मोदी
विजय शर्मा ने आगे कहा- पंचायतों ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए प्रस्ताव भेजा है, पोस्ट के जरिए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजेंगे| पंचायतों में आगामी कार्ययोजना को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं,
उसी मुताबिक पंचायत विभाग चलेगा| विजय शर्मा ने कहा कि एक-एक सुझाव मैं पढूंगा और फोन भी करूंगा. पंचायत विभाग पंचायतों के जरिए ही चलेगी.....
विजय शर्मा ने कहा कि जितना व्यस्थ मुख्यमंत्री रहते हैं उतना ही व्यस्थ सरपंच रहते हैं, 100 दिन नहीं हुए लेकिन विभाग के माध्यम से काम हुआ ,27 जिलों में पूरा काम हुआ है ,146 जनपद पंचायतों में और 11 हजार 647 ग्राम पंचायतों में काम हुआ है,223 सड़क निर्माण कार्य भी बस्तर में शुरू हो गए है,बस्तर में नक्सल खत्म करने के लिए सड़क सबसे बड़ा माध्यम है, क्योंकि सड़क विकास की नींव है|
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप और शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एमएलसी पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। ये आधुनिक एक्सप्रेसवे केवल गाड़ियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली NCR के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करने का काम करेगा: PM मोदी
विकसित होते भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और देश में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं। जब एक्सप्रेसवे गांव से होते हुए जाते हैं, जब गांवों को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांवों के लिए कई नए अवसर लोगों के घर के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं: PM मोदी
आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है...सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं: PM मोदी
महादेव एप सट्टेबाजी मामले में 2 आरोपियों को ED ने कोर्ट में पेश किया....
क भोपाल के मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा और कोलकाता निवासी सूरज चोखानी को ED ने किया था गिरफ्तार....
सात दिन की रिमांड सोमवार को खत्म होने पर ED में विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में किया पेश...आरोपियों पर लोटस 365 और महादेव सट्टा एप का 423 करोड़ रूपए शेयर बाजार में लगाने का आरोप है
इंदौर
फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे छात्र
10 नर्सिंग के छात्र पहुंचे एमवाय अस्पताल
इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल में निजी कॉलेजों से ट्रेनिंग करने पहुंचे थे इंदौर
निजी रेस्टोरेंट में 100 स्टूडेंट्स ने खाया था खाना
10 स्टूडेंट्स को खाना खाने के बाद हुई फूड प्वाइजनिंग
3 स्टूडेंट्स की हालात गम्भीर ICU में किया गया है भर्ती
सभी निजी कॉलेज के हैं छात्र
मुरैना-
महापौर शारदा सोलंकी समेत पूरी परिषद का धरना
टोल प्लाजा के खिलाफ धरने पर बैठी पूरी नगर निगम
छौदा टोल टैक्स पर धरने पर बैठी
अवैध तरीके से टोल प्रबंधन ने भवन का किया है निर्माण
नगर निगम की जमीन पर बनाया है भवन
पहले भी जमीन को लेकर दिया था धरना
कलेक्टर समेत प्रदेश सरकार को दिये शिकायत पत्र
नोटिस देने के बाद भी नहीं किया निगम का पैसा जमा
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी नगर निगम
बीजापुर अपडेट-
पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़
पीडिया के जंगलो में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली हुए ढेर
ASP चंद्रकांत गवर्ना ने की पुष्टि
उत्तर प्रदेश MLC चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "NDA के सहयोगी दलों को एक-एक सीट मिली थी, उसी में हमें भी एक सीट मिली है..."
बीजापुर
बीजापुर - पुलिस नें प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
नक्सलियों ने की थी ग्रामीण की हत्या
मुखबीरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण की हत्या
ग्रामीण पुसु हेमला की हुई थी हत्या
8 मार्च को व्यक्तिगत कार्य से अपने ग्राम तेलीपेठा गया हुआ था
हत्या कर शव को तेलीपेठा- पाताकुटरू मार्ग पर डाल दिये
शव के पास से भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा बरामद किया गया है
मुखबीरी का आरोप लगाते हुए हत्या करने का उल्लेख है
रायपुर ब्रेकिंग
कुछ देर में शुरू होगा राज्य स्तरीय महापंचायत ,
केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल मोरेश्वर पाटिल होंगे शामिल ,
डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे कार्यक्रम स्थल
महापंचायत में शामिल होने प्रदेशभर से आए है पंचायत प्रतिनिधि ,
सुझाव प्राप्त करने कार्यक्रम स्थल में प्रतिनिधियों के लिए लगाया गया है सुझाव पेटी,
विजय शर्मा ने अपने पंचायत को लेकर सुझाव डाला सुझाव पेटी में ,
मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू.....
SBI की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बैंक को चुनाव आयोग को चुनावी बांड का विवरण जमा करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। साल्वे का कहना है कि SBI की समस्या यह है कि पूरी प्रक्रिया को उलटना पड़ेगा। एसओपी ने सुनिश्चित किया था कि कोर बैंकिंग सिस्टम और बांड नंबर में खरीदार का कोई नाम नहीं हो।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बयान ......
13 मार्च से 22 मार्च तक दस दिन चलेगा बूथ विजय संकल्प अभियान....
हर दिन सीएम से लेकर मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन पदाधिकारी तक सब जायेंगे बूथ पर...
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा....
लगातार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर बोले वीडी शर्मा...
क्यों कांग्रेस से लोगो का विश्वास टूटा
कांग्रेस भगवान राम की अवहेलना करती है...
पीएम मोदी के विचार पर जिसे विश्वास है,वह सभी लोग बीजेपी से जुड़ रहे है...
हम सभी लोगो का बीजेपी में स्वागत करते है...
धमतरी
भाजपा पार्षद निगम के सामने नगाड़ा बजा गाना गाकर कर रहे प्रदर्शन
सामान्य सभा की बैठक नही होने पर जता रहे विरोध
सभापति को पद से हटानें की कर रहे मांग
महापौर के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन...
सशक्त और ताकतवर नेता के रूप में जाने जाते है अरुणोदय चौबे...
शिवदयाल बागरी अनुसूचित जाति के बड़े नेता है खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के..
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है...
सागर से कांग्रेस के सीनियर नेता अरुणोदय चौबे बीजेपी में शामिल...
गुन्नौर से पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल...
अलीराजपुर जिला उपाध्यक्ष कमरू भाई ने बीजेपी ज्वाइन की...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा ने दिया सदस्यता...
जगदलपुर
जगदलपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस भवन में जमा हुए कांग्रेस के सभी 29 पार्षद
कांग्रेस के पार्षद नहीं होंगे सम्मेलन में शामिल
पार्टी की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रमोद दुबे का बयान कहा
अविश्वास प्रस्ताव बेवजह कांग्रेस पार्टी के पार्षद अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ नियमों का पालन भी नहीं
कांग्रेस के सभी पार्षद एकजुट
जनता से चुने पार्षदों के खिलाफ कम संख्या होने के बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाना भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीति का हिस्सा
नगर निगम जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी के 19 जबकि कांग्रेस के पास है 29 विधायक
दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश की हर महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा..."
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ठोकी गुना सीट से दावेदारी...
सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार अरुण यादव...
CEC की बैठक के पहले अरुण यादव दिल्ली पहुंचे...
खरगे,KC वेणुगोपाल से मुलाकात का वक्त मांगा अरुण यादव ने...
आज दिल्ली में होनी है सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक...
भिंड-
प्रणाम जैन हत्याकांड मामला
अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान चौराहे पर बैठे प्रदर्शनकारी
दुकान खुली मिलने पर सब्जी विक्रेता को जमकर पीटा
दुकानदार की डंडे से जमकर की पिटाई
मारपीट की घटना का आधे व्यापारियों ने किया विरोध
भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद
सदर बाजार चौराहा पर पर बैठे हैं प्रदर्शनकारी
आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहें है मांग
3 दिन पहले बदमाशों ने होटल में घुसकर गोली मारकर की थी हत्या
रायपुर ब्रेकिंग
सीएम साय झारखंड के लिये हुए रवाना
महतारी वंदन योजना पर सीएम साय ने कहा-
कल का दिन छग के लिये खास दिन था
विशेषकर 70 लाख विवाहित महिलाओं के लिए था
एक महीने का एक हज़ार रुपये उनके खाते में ट्रांसफ़र किया गया
पीएम का आशीर्वाद उनको मिला
अब हर महीने उनके खाते में एक हजार ट्रांसफर किया जाएगा
झारखंड दौरे को लेकर सीएम का बयान
लोकसभा चुनाव का शंखनाद कभी भी हो सकता है
अब पूरा चुनावी दौरा रहेगा
धान की अंतर राशि पर सीएम का बयान
कल किसानों के लिए भी ऐतिहासिक दिन रहेगा
24 लाख 72 हजार किसानों को धान की अंतर राशि दी जाएगी
13 हजार करोड़ से अधिक राशि किसानों के खाते में डाला जाएगा
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय अपने जन्मदिन पर आज दे रही न्योता भोज ,
श्याम नगर स्कूल में दिया जा न्योता भोज ,
मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय पहुंची श्याम नगर स्कूल बच्चों को अपने हाथ से खिलाएंगे खाना,
भोपाल....
आज फिर कांग्रेस को लग सकता है झटका...
पूर्व मंत्री दीपक जोशी की हो सकती है घर वापसी....
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए दीपक जोशी फिर बीजेपी ज्वाइन करेंगे....
सागर के कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे भी कांग्रेस का दामन छोड़ेंगे...
गुन्नौर के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी भी बीजेपी में शामिल होंगे.
बिलासपुर अपडेट-
भारत गौरव ट्रेन आज होगी अयोध्या के लिए रवाना
डिप्टी CM अरुण साव और मंत्री OP चौधरी ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी
सरकार के राम लला तीर्थ योजना के तहत होगा ट्रेन का परिचालन
850 तीर्थ यात्री भारत गौरव ट्रेन में करेंगे यात्रा
मनेंद्रगढ़-
मां से बिछड़े भालू के 2 शावक
वनकर्मी बॉटल से पिला रहे है दूध
खाडाखोह में सड़क किनारे मिले थे शावक
वन विभाग के बहरासी नाके में शावकों को रखा गया
वनमंडल मनेंद्रगढ़ के बहरासी रेंज का मामला
ड्रोन दीदियों का संवाद कार्यक्रम शुरू
फंदा के Indian institute of pulses research में आयोजन
एमपी महाराष्ट्र की 102 ड्रोन पायलट दीदियां शामिल
मेयर मालती राय और विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल
देश भर की ड्रोन दीदियों और लखपति दीदियों से pm करेंगे संवाद
बीजापुर अपडेट-
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
बीते 8 मार्च को किया था अपहरण
कल रात नक्सलियों ने की हत्या
ASP चंद्रकांत गवर्ना ने दी जानकारी
रायपुर:
अयोध्या के रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने मीडिया से की चर्चा
लोक में राम कार्यक्रम में शामिल होने आये थे अरुण योगिराज
अरुण योगीराज ने कहा-
लोक में राम में कार्यक्रम में शामिल होने आये थे
रामलला प्रतिस्थापन के बाद पूरा देश मुझे बहुत प्यार दे रहा है
हर जगह जाकर यह प्यार महसूस कर रहा हूं
छत्तीसगढ़ में बहुत प्यार मिला
ऐसा प्यार देश के हर मूर्तिकार को प्रेरणा देगा
मनेंद्रगढ़- बरहोरी इलाके में युवक का मिला शव
कल शाम को घर से निकला था युवक
घर से कुछ दूरी पर मिली युवक की लाश
घटनास्थल में घसीटने के निशान है मौजूद
मौके पर मृतक का कपड़ा बिखरा हुआ मिला
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया
जनकपुर थाना क्षेत्र की घटना
बीजापुर- मासूम बच्चे की हत्या की खबर
नक्सलियों द्वारा बच्चे की हत्या की खबर
पेठा गांव के बालककुटरू इलाके में हुई हत्या
4 दिन पहले किये थे अपहरण, कुटरू थाना का मामला
अधिकारीक पुष्टि नहीं
सूरजपुर:
हाथी के हमले से बुजुर्ग दंपति की मौत
हाथी के घर तोड़ने के दौरान भागे थे दोनों
बुजुर्ग के जान बचाकर भागते समय हाथी ने किया हमला
दल से बिछड़ कर दो हाथी दरहोरा क्षेत्र में कर रहे थे विचरण
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा की घटना
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वन अमला मौके पर, पहुंच जांच में जुटा
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने जन्मदिन पर आज न्योता भोज देंगे,
श्याम नगर स्कूल में होगा न्योता भोज ,
स्कूली छात्र होंगे शामिल
रायपुर ब्रेकिंग ,
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव कल एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास आ रहे ,
लोकसभा कोर कमेटी सदस्यों को करेंगे संबोधित,
एकात्म परिसर में होंगी लोकसभा कोर कमेटी की बैठक ,
भोपाल
गांधी मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर्स की चेतावनी का आज आखरी दिन...
स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग सहित बकाया एरियर देने की भी मांग
आज DME से मुलाकात के बाद लेंगे फैसला...मांग पूरी न होने पर कल मंगलवार से हड़ताल पर जाएगा जूडा..
भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर के जूडा शामिल
फिलहाल काली पट्टी बांधकर कर रहे है काम...
इंदौर : डबल चौकी कम्पेल के पास भीषण सड़क हादसा
मुर्गी दाना से भरा अनलोडेड ट्रक कार पर खाया पलटी
हाड़वेयर व्यापारी सहित सात लोग कार में फंसे
स्कूल में पेरेंस मीटिंग में लौटते वक्त हुआ हादसा
बड़ी मशक्कत के बाद कार काट कर घायलों को निकाला गया बाहर
हादसे में एक महिला की मौत वही छह लोग गंभीर घायल
कार में तीन बच्चे भी थे शामिल
सभी घायलों का शासकीय अस्पताल में उपचार जारी
खुड़ेल थाना क्षेत्र के पिड़वाई की घटना
भोपाल
मंत्रालय में आग के बाद बनाया गया अस्थायी फायर सब स्टेशन....
दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, चार -चार दमकल और वाटर टैंकर तैनात....
20 दमकलकर्मियो की भी लगी ड्यूटी...
भोपाल
मंत्रालय में लगी आग की जांच समिति आज सौंपेगी रिपोर्ट...
सात सदस्यीय कमेटी ने अधीक्षण शाखा के पांच कर्मचारियों से की पूछताछ...इन्ही कर्मचारियों ने दी थी सबसे पहले आग लगने की सूचना...
मंत्रालय के एक-एक सुरक्षा कर्मचारी से पूछताछ...अग्निशमन कर्मचारियों से भी पूछताछ...
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में गठित की गई है कमेटी...
महादेव सट्टा मामले में एसीबी ईओडब्ल्यू ने भी FIR दर्ज करने की खबर.... साजिश रचकर भ्रष्टाचार करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ FIR होने की सूचना....ED ने अधिकारियों, कारोबारियो समेत कई सट्टेबाजों के नाम के साथ दिया था शिकायती प्रतिवेदन....कोल, डीएमएफ, कस्टम मिलिंग,आबकारी गड़बड़ियों की एफआईआर के बाद छठवीं एफआईआर की दर्ज....एसीबी ईओडब्ल्यू की तरफ से पुष्टि शेष.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास
महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर मुख्यमंत्री निवास घेराव
इंडोर स्टेडियम में सभा के बाद घेराव के लिए निकलेंगे
जबलपुर: समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए हुआ रिकॉर्ड पंजीयन
बीते साल के मुकाबले 3 हजार ज्यादा किसानों का हुआ पंजीयन
55 हजार किसानों ने कराया अभी तक पंजीयन
समर्थन मूल्य खरीदी के लिए सत्यापन का काम हुआ शुरू
इंदौर
राजबाड़ा पर आज से विरासत की प्रदर्शनी
होलकर राज, मां अहिल्या के अनूठे चित्र और बनारस, महेश्वर के होंगे दर्शन
होलकर राजवंश के पहले शासक से लेकर अहिल्या माता तक सभी किए छायाचित्र होंगे
अहिल्याबाई के देशभर में किए गए कार्यों का ब्योरा भी चित्रों में होगा शामिल
सिर्फ आज दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी रहेगी नि:शुल्क
सामान्य दिनों में मंगलवार से रविवार सुबह 11 से शाम 7 बजे तक प्रवेश मिलेगा
कल से राजबाड़ा के प्रवेश शुल्क 20 रुपए के साथ देख सकेंगे
प्रति सोमवार को रहेगा अवकाश रहेगा
राजवाड़ा की तल मंजिल पर लगेगी प्रदर्शनी
अगले चरण में लकड़ी से बनी अन्य दो मंजिलों पर भी होगी प्रदर्शनी
आज 12 बजे पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी उद्द्घाटन