CM Vishnu Deo Say Tweet: देशभर में लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोगों की नजर अंतिम के तीन चरण के मतदान पर है। ऐसे में जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए ऐड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर बयानबाजी का दौर भी जारी है। इस सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम साय ने अपने पोस्ट में कहा है कि, प्रियंका गांधी जी, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें। आपकी अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आप लोगों को बुद्धू बना देते हैं। पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल जी को कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फ़ूड पार्क बना दिया है, उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया।
CM Vishnu Deo Say Tweet: इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि, इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया। कोई बयान देने से पहले थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए। थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी। याद रखिए, कांग्रेस की तरह हमारी सरकार गरीबों के राशन पर डाका नहीं डाल रही है, बल्कि और भी अधिक सुगमता से राशन का वितरण यथावत जारी है।
कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं…@priyankagandhi जी, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें।
आपकी अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 18, 2024