मुंबई: Hanuman Chalisa Controversy महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर छिड़ी सियासी जंग दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। मामले में भाजपा के कड़े तेवर सामने आने के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उद्धव ठाकरे ने नसीहत देते हुए कहा है कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो घर पर आकर पढ़िए। इसका एक तरीका होता है, लेकिन दादागीरी करके मत आइए।
अगर ऐसा करेंगे तो बाला साहब ने सिखाया है कि दादागीरी कैसे तोड़नी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: लव जिहाद के मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, ढहाया गया आरोपी का घर
Hanuman Chalisa Controversy सीएम उद्धव ने कहा कि हम घंटाधारी हिंदुत्व नहीं, गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते हैं। मै जल्द ही एक रैली करूंगा, जहां सबका समाचार लिया जाएगा। ये कमजोर हिंदुत्ववादी आए है। ये नकली नए हिंदुत्ववादी हैं। इनके बीच स्पर्धा चल रही है कि इसकी कमीज मुझसे ज्यादा भगवा कैसे? कुछ लोगों के पेट मे एसिडिटी हो गई है। उन्हें कोई काम नहीं है। बिना काम के भोंगे बजाना ही उनका काम है, मैं उन्हें अहमियत नहीं देता।
बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। राणा दंपति के इस ऐलान के बाद सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए थे। शिवसैनिकों ने राणा दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है। राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
Read More: नवा रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होंगे राकेश टिकैत, आज पहुंचेंगे रायपुर
सीएम उद्धव ने कहा कि ये कैसे हिंदुत्ववादी हैं, जो बाबरी के वक्त बिल में छुप गए थे। राम मंदिर का फैसला अदालत ने किया है और उसके लिए भी लोगों के सामने झोली फैलाई है। अब शिवसेना दिखाएगी भीमरूप और महारुद्र क्या होता है?