बेंगलुरुः CM Siddaramaiah : MUDA मामले में घिरे कर्नाटक के CM सिद्धारमैया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वे विवादों में घिर गए हैं। इस बार वे अपने जूते उतरवाने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर CM सिद्धारमैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम सिद्धारमैया के जूते उतार रहा है और उसने अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिया हुआ है।
CM Siddaramaiah मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2024) के अवसर पर सीएम बेंगलुरु में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम सिद्धारमैया जैसे ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे तो एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनके जूते उतारे। इस दौरान कार्यकर्ता के हाथ में तिरंगा झंडा पकड़ा था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पास में ही खड़े एक अन्य कार्यकर्ता की नजर जैसे उस पर पड़ी तो हाथों से झंडा ले लिया था। अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद सियासत एक बार फिर गर्म होने के आसार है। तमाम राजनेताओं के बयान इस सामने आ सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: