CM sent invitation of Mahakal Lok: महाकाल लोक में दिग्गजों का जमावड़ा

गुड़ी पड़वा से श्री महाकाल लोक में लगने जा रहा दिग्गजों का जमावड़ा, सीएम शिवराज करने जा रहे शक्ति प्रदर्शन, भेजा आमंत्रण

CM sent invitation of Mahakal Lok: गुड़ी पड़वा से श्री महाकाल लोक में लगने जा रहा दिग्गजों का जमावड़ा, सीएम शिवराज करने जा रहे शक्ति प्रदर्शन, भेजा आमंत्रण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: October 19, 2022 6:42 pm IST

CM sent invitation of Mahakal Lok: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के प्रमुख लोगों को उज्जैन स्थित नवनिर्मित श्री महाकाल लोक देखने आने का निमंत्रण पत्र भेजेंगे। इसे मिशन 2023 में बीजेपी के लिए बड़ा चुनावी स्टॉक मना जा रहा है, सीएम शिवराज के इस ऐलान के बाद कांग्रेस इसे महाकाल लोक का राजनीतिकरण बता रही है।

ये भी पढ़ें- “बाबा ने कहा- तुमसे मिलना चाहते है जिंद बाबा” फिर हुआ कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे हैरान…

पत्र के साथ भेजेंगे प्रसाद

CM sent invitation of Mahakal Lok: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने 2023 के चुनाव से पहले बाबा महाकाल के महाकाल लोक की ब्रांडिंग का बड़ा प्लान बनाया है। सीएम शिवराज आने वाले चुनाव से पहले देश के प्रमुख लोगों को पत्र के साथ श्री महाकाल का प्रसाद भेजेंगे। सीएम शिवराज पत्र के माध्यम से देश के प्रमुख लोगों, सभी राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को श्री महाकाल लोक के दर्शन का आमंत्रण देंगे।

ये भी पढ़ें- Most powerful SUV ever: मिलिट्री ट्रक को टक्कर देने आ गई Rezvani Vengeance, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग, जानें कितनी है कीमत

देश -दुनिया में करेंगे प्रचार

CM sent invitation of Mahakal Lok: सरकार का प्लान है गुड़ी पड़वा से लेकर होली तक भी देश दुनिया के लोग श्री महाकाल लोक के दर्शन को आएंगे, जिससे की महाकाल लोक का प्रचार प्रसार देश दुनिया में हो सके इसके जरिये शिवराज सरकार अपनी ब्रांडिंग भी करेगी। इस दर्शन के जरिये बताया जाएगा कि किस तरह शिवराज सरकार ने प्रयास से इस महाकाल लोक का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस साल सोन पापड़ी की जगह बांटे ये मिठाई, झटपट बनाकर लंबे समय तक कर सकते है स्टोर

शिव भक्त बने शिवराज

CM sent invitation of Mahakal Lok: उधर शिवराज सरकार की इस ब्रांडिंग योजना को लेकर सियासत भी गरमा गई है। एमपी मिशन 2023 को लेकर बीजेपी अब आस्था के जरिये लोगों का दिल जीतने में जुट गई है,बीजेपी को उम्मीद है कि उत्तरप्रदेश में राम के बाद अब मध्यप्रदेश में महाकाल पांचवी बार सरकार बनवाएंगे। पार्टी जनता को ये बताने में जुटी है कि सीएम शिवराज भोले बाबा के भक्त हैं, और शिव भक्ति की यह इमेज बीजेपी केस कराने की कोशिश में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers