CM Sai Meet Shivraj Chouhan : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले CM साय ने, छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर की चर्चा |

CM Sai Meet Shivraj Chouhan : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले CM साय ने, छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर की चर्चा

CM Sai Meet Shivraj Chouhan : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले CM साय, छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर की चर्चा

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 02:16 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 2:15 pm IST

दिल्ली। CM Sai Meet Shivraj Chouhan : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। इस बीच सीएम  साय और केंद्रीय मंत्री चौहान के बीच होने वाली इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर पर विस्तृत चर्चा की गई है। वहीं आज शाम तक सीएम साय के वापिस लौटने की संभावना जताई जा रही है।

Read More: Delhi Dehradun Expressway : आज से इतने दिनों के लिए बंद किए गए एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे, लागू किया डायवर्जन प्लान, जानें वजह 

बातचीत के दौरान सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं की सफलता को रेखांकित करते हुए बताया कि, राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों, किसानों, और नक्सल उन्मूलन के लिए कई महत्वपूर्ण पहल किए हैं। वहीं भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की सराहना की गई और अन्य भाजपा शासित राज्यों को छत्तीसगढ़ की रणनीतियों और तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई।

Read More: Tomato Price: खुशी या गम.. राजधानी में सस्ते हुए टमाटर, फिर भी 1 किलो से ज्यादा खरीदी पर लगी रोक! जानिए वजह 

CM Sai Meet Shivraj Chouhan : इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों की राशि का उपयोग नहीं किया और पात्र गरीब एवं आदिवासीजनों को मकानों से वंचित रखा । बता दें कि सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने गांव-गांव और घर-घर तक अपनी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया, जिसमें प्रचार तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रभावी मॉडल की जानकारी देने पर छत्तीसगढ़ की सराहना की गई।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp