Ram Mandir Pran Pratishtha : इस राज्य के सीएम को अब तक नहीं मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, कह दी ये बात

Ram Mandir Pran Pratishtha : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 05:40 PM IST

कोप्पल : Ram Mandir Pran Pratishtha : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अभी तक नहीं मिला है और निमंत्रण मिलने के बाद वह इस पर विचार करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इस भव्य समारोह के लिए देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों और राजनीतिज्ञों को आमंत्रित किया है। जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है तो सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ”अभी तक तो उन्हें निमंत्रण नहीं मिला। अगर निमंत्रण मिलता है तो मैं इस पर विचार करूंगा।”

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution : दिल्ली में वायु प्रदुषण पर सियासत जारी, बीजेपी ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा.. 

राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में मलिक्कार्जुन खरगे और सोनिया गाँधी की मिला आमंत्रण

Ram Mandir Pran Pratishtha : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला पार्टी ‘उचित समय’ पर करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि गांधी और खरगे को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उचित समय पर फैसला किया जाएगा और उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp