CM Mamata Banerjee Statement: ‘दो देशों के बीच…’, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील

CM Mamata Banerjee Statement: शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 05:35 PM IST

CM Mamata Banerjee Statement: कोलकाता। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आज ही दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक आवास बंग भवन को भी छोड़ दिया है। वहीं, प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। इसी कड़ी में शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।

Read More : Shieikh Hasina Biography: शेख हसीना के मां-पिता और तीन भाइयों का कर दिया गया था क़त्ल.. इंदिरा गांधी ने भी दी थी शरण, हुआ था ग्रेनेड से अटैक..

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।” बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र… pic.twitter.com/XIFcD42V8i

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024

Read More : Bangladesh Latest News : बांग्लादेश में होगा अंतरिम सरकार का गठन, दिल्ली आ सकती हैं शेख हसीना-सूत्र 

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, कि “बांग्लादेश में जो घटना घट रही है वो बहुत दुखःद है। आज बांग्लादेश से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे देश में आ रही हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है इसिलए शेख हसीना भारत में आईं। हमें गर्व महसूस होता है कि देश सुरक्षित हैं इसलिए इस परिस्थिति में शेख हसीना भारत आईं।”

Read More : Bangladesh Violence Latest News : इस्तीफे के बाद देश छोड़कर भागी शेख हसीना, अब सेना संभालेगी बांग्लादेश की कमान 

बांग्लादेश में वर्तमान घटनाक्रमों पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, कि “यह दुखःद है, वहां एक मजबूत लोकतंत्र था। सरकार विकास की ओर बढ़ रही थी, अब वो अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां एक अस्थिरता का माहौल बन गया है। हमारे प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री को इस पर रणनीतिक अगुआई करनी चाहिए। यह उस क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp