CM Kejriwal News: ईडी मामले पर BJP का CM केजरीवाल पर तंज.. सामने आइये ‘दूध का दूध और शराब का शराब हो जाने दीजिए’

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 12:42 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 12:42 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक बार दिर से समंस जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा हैं। ईडी के इस समंस पर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक बार फिर से आमने-सामने आ गई हैं। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविन्द केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार जब अरविंद केजरीवाल घबराए तो उन्होंने चुनाव का बहाना दिया। उन्होंने दूसरी बार कहा कि मैं विपासना योग के लिए जा रहा हूं। आज ये उम्मीद की जा रही थी कि यदि अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वे जाएंगे और सवालों के जवाब देंगे। दूध का दूध और शराब का शराब हो जाने दीजिए।

उन्होंने आगे कहा कि जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो। आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो। भ्रष्टाचारी, पापी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो।

Minister Laxmi Rajwade: लक्ष्मी राजवाड़े के कंधो पर होगी मोदी के सबसे बड़ी ‘गारंटी’ का जिम्मा.. आज कैबिनेट की मीटिंग पर सबकी नजर

आप ने दी प्रतिक्रिया

वही इस पूरे मसले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। दिल्ली प्रदेश की शिक्षा मंत्री अतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई सवाल पूछते हुए ED को चिट्ठी लिखी। तीन बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ED ने आज तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ED स्पष्ट तौर पर समन में लिखती क्यों नहीं कि क्यों बुलाया जा रहा है? अगर वो सच-सच जवाब देंगे तो उनको ये कहना पड़ेगा कि हमने तो ये समन इसलिए भेजा है क्योंकि हमें भाजपा कार्यालय से आदेश आया था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें