CM Kejriwal Meeting: जेल से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल की पहली बैठक, सीएम आवास पर AAP विधायकों के साथ करेंगे चर्चा |

CM Kejriwal Meeting: जेल से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल की पहली बैठक, सीएम आवास पर AAP विधायकों के साथ करेंगे चर्चा

CM Kejriwal Meeting: जेल से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल की पहली बैठक, सीएम आवास पर AAP विधायकों के साथ करेंगे चर्चा

Edited By :   Modified Date:  May 12, 2024 / 07:54 AM IST, Published Date : May 12, 2024/7:54 am IST

नई दिल्ली। CM Kejriwal Meeting: दिल्ली शराब घोटाले में 50 दिनों तक जेल में रहने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। जिन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल को कई शर्तों के साथ जमानत दी है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल कल पहली बार दिल्ली के विधायकों से सीएम आवास पर बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में आप आदमी पार्टी के सभी विधायक शामिल होने वाले हैं।

Read More: No Water Supply : राजधानीवासियों को करना पड़ेगा जलसंकट का सामना, नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाके होंगे प्रभावित 

Kejriwal Meeting With AAP MLAs

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पहली बैठक लेने वाले हैं। जिसमें दिल्ली के सभी AAP  विधायकों के साथ केजरीवाल चर्चा करेंगे। यह बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आज सुबह होगी। वहीं इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि केजरीवाल आप के विधायकों के साथ बैठक कर दिल्ली में छठे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। में 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी मंथन होगा।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए थमा चुनावी शोर, आज डोर टू डोर दस्तक देंगे प्रत्याशी 

CM Kejriwal Meeting: बता दें कि केजरीवाल को इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे। शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को ED को नोटिस जारी किया था और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर जवाब मांगा था। वहीं अब कोर्ट के आदेश अनुसार केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा और वापस जेल जाना होग।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो