मुख्य सचिव से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित 10 अन्य विधायक बरी..सिसोदिया ने कहा, ‘सत्य की जीत हुई’

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित 10 अन्य विधायक बरी..सिसोदिया ने कहा, 'सत्य की जीत हुई' 10 other MLAs including Chief Minister Kejriwal acquitted in Chief Secretary assault case

  •  
  • Publish Date - August 11, 2021 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Chief Secretary assault case नई दिल्ली। कोर्ट के फैसले ने सीएम केजरीवाल सहित 9 लोगों को बड़ी राहत दी है।

पढ़ें- बड़ा हादसा.. मलबे में दब गई यात्रियों से भरी बस और 2 कार.. 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

Chief Secretary assault case मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नौ अन्य आप विधायकों को तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में बरी कर दिया है।

पढ़ें- तमंचे के बल पर 3 युवकों ने विवाहिता की लूट ली थी आबरू, अब अदालत ने सुनाई ऐसी सजा..

हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में आप के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है। यह मामला साल 2018 का है।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, बदला गया ये नियम.. मिलेंगे अब ये फायदे 

इस मामले में मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। जिसमें उन्होंने इसे सत्य की विजय बताया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज न्याय और सच्चाई की जीत का दिन है।