नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की लंबित योजनाओं और फंड रिलीज करने को लेकर पीएम मोदी से मांग की है।
ये भी पढ़ें: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस की हुई हार
वहीं संभावना जताई जा रही है कि सीएम कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। अगर सीएम कमलनाथ की राहुल गांधी से आज मुलाकात होती है तो, चुनाव नतीजों के बाद ये पहली उनसे पहली मुलाकात होगी। इस मुलाकात में सीएम मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम कमलनाथ ने मांगा समय, कृषि समेत कई मुद्दों
हालांकि सीएम बनने के बाद कमलनाथ फरवरी में संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इस बीच कमलनाथ ने भावांतर भुगतान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश को केंद्र से मिलने वाले बकाया 575 करोड़ रुपए की जल्द से जल्द दिलाने की मांग की। साथ ही राज्य की खनिज गतिविधियों से जुड़ी मंजूरी दिलाने की भी मांग रखी थी।