CM Hemant Soren video viral: देवघर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष समेत तमाम लोग मजे ले रहे हैं और इसे भरी सभा में सीएम सोरेन की बेइज्जती कहकर वायरल रहे हैं। इस सभा में सीएम छात्राओं से साइकिल के पैसा के बारे में पूंछते हैं, साबित्री बाईफूले योजना के तहत जारी राशि के बारे में पूछते हैं और छात्राएं पैसा नहीं मिलने की बात कहती है जिस पर सीएम सोरेन बगले झांकने को मजबूर हो जाते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन छात्र—छात्राओं से भरी एक सभा को संबोधित कर रहें हैं। इसी दौरान वे कहते हैं कि ”हमारी बच्चियां यहां पर हैं आप लोग बताइए कि आपके साइकिल का पैसा आपको मिला की नहीं..तभी छात्राएं नहीं कहकर और हाथ हिलाकर मना करती हैं…इस वीडियो को झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है।
सुनने में आ रहा है कि हेमंत ने अपने जगहंसाई वाला ये वीडियो सरकारी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है l हेमंत जी, आपने वीडियो तो हटा दिया लेकिन…
– झारखंड के दामन पर भ्रष्टाचार की जो कालिख आपने पोती है, उसे कैसे मिटाएंगे?
– अलमारी से जो नोटों का जखीरा मिला है, उसका हिसाब कब देंगे?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 9, 2023
दरअस, शनिवार की दोपहर एक बजे खिजुरिया स्थित चांदडीह मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंने सीएम सोरेन पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 200 करोड़ रुपये की पुल व सड़क आदि योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया। इसमें 500 छात्रों के खाते में साइकिल की राशि कुल 14 करोड़ रुपये हस्तांरित करने का कार्यक्रम था।
साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित जेएसएलपीएस की सखी मंडल की महिलाओं व लाभुकों के बीच योजना का लाभ देने का कार्यक्रम था।
read more: कार्तिक और गोपी करेंगे कोलकाता 25के में भारतीय चुनौती की अगुआई