Maharashtra Assembly Elections 2024 : मैं CM मतलब ‘कॉमन मैन’.. सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस की गारंटी पर दिया ऐसा बयान

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि हमने 2 साल में जो काम किया है।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2024 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 2, 2024 / 10:04 AM IST

मुंबई। Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी उम्मीदवार अच्छी खासी मेहनत कर रहे हैं। इसी के साथ महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है। मतदान से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि जब राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, उनसे भी मैं था। लेकिन वो सरकार बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी। मैंने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो….हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था, हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर चलने लगी थी इसीलिए हमने सरकार पलट दी और शिवसेना भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई। पिछले 2 साल में हमने जनता के लिए काम किया।”

read more : Contract Employees Regularization News : इन कर्मचारियों के खिल जाएंगे मुरझाए हुए चेहरे.. इस दिन लग सकती है नियमितीकरण की फाइल पर मुहर, हाईकोर्ट पहले ही ​दे चुका है आदेश 

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि हमने 2 साल में जो काम किया है, उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की…केंद्र और राज्य सरकार एक ही विचारधारा वाली सरकार है। इससे हमें बहुत फायदा हुआ है। मैं खुदको CM मतलब ‘कॉमन मैन’ समझता हूं।” एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्ष को लग रहा था कि ये कठपुतलियां हैं। उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे। इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी। हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी। खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी।”

कांग्रेस की गारंटी पर सीएम शिंदे का बयान

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘उतनी ही गारंटी देनी चाहिए जितनी हमारा बजट अनुमति देता है’ वाले बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “वह (खरगे) सही हैं क्योंकि उनके पास देने का इरादा नहीं है। वे देना नहीं जानते, वे लेना जानते हैं… अगर PM मोदी एक रुपया भेजते हैं तो पूरा रुपया डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) में चला जाता है। उन्होंने देना नहीं सीखा है। हमने RBI और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया। हम GDP का 25% ऋण ले सकते हैं। हमारा ऋण 17.5% है और हम FRBM (राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम) के 3% के भीतर हैं। हम हर दिशा-निर्देश का पालन करते हैं, हमने कुछ भी उल्लंघन नहीं किया है, इसलिए हमने इसके लिए पूरे साल का बजट रखा है, इसलिए यह योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहन योजना को कोई नहीं रोकेगा…”

EVM को लेकर सीएम शिंदे का बयान

एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब फैसला उनके पक्ष में आया तो कहते हैं कि EVM ठीक है। जब वे हारते हैं तब कहते हैं कि EVM खराब है। चुनाव आयोग खराब है। न्यायालय पर भी आरोप लगाते हैं। जब उनको हार दिखती है तब बहाना चाहिए इसलिए बहाना पहले से बनाते हैं…” शिंदे कहा, “हमारी भूमिका पहले से वही थी, अब भी वही है। हमारा वहां उम्मीदवार भी खड़ा है। हमारा स्टैंड स्पष्ट है। हम अपना स्टैंड नहीं बदलते।”

शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे

शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक बहन के बारे में ऐसी बात करना…इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते…इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी।”

एकनाथ शिंदे ने कहा, “कामकाज, राज्य का विकास, जीवनशैली में बदलाव, ये सब हमारी सरकार ने किया है…लोकसभा चुनाव में वोट शेयर शिवसेना की तरफ बढ़ा था। इन चुनावों में भी यही होगा…अभी मैं टीम लीडर हूं। हमारी टीम काम कर रही है…हमारी टीम में हर कोई बराबर है…हमारा लक्ष्य महायुति सरकार लाना और राज्य का विकास करना है…”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो