CM Dhami England Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को लुभाने इंग्लैंड के दौरे पर हैं। बर्मिंघम में रोड शो के बाद लंदन लौटते समय सीएम धामी ने कहा कि ब्रिटेन का दौरा फलदायी साबित हो रहा है। बर्मिंघम से लंदन लौटते समय उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हमने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई हैं। कुछ संशोधन किए गए हैं और कुछ नई नीतियां बनाई गई हैं।
#WATCH | On his way back from Birmingham to London after his Birmingham roadshow, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “We have made more than 27 new policies. Some amendments have been made and some new policies have been made…We have brought these policies for investors.… pic.twitter.com/cHWFM4rsGz
— ANI (@ANI) September 27, 2023
सीएम धामी ने कहा कि, हम ये नीतियां निवेशकों के लिए लाए हैं। अगर उत्तराखंड में निवेश आएगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और विकास होगा। आज हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लोग उत्तराखंड में निवेश करने को इच्छुक हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को लुभाने इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं। बुधवार को सीएम धामी के इंग्लैंड दौरे का तीसरा दिन था। इन तीन दिनों में सीएम धामी ने इंग्लैंड की कंपनियों के साथ करीब 9 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए हैं। बर्मिंघम में रोड शो के बाद लंदन लौटते समय सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इंग्लैंड दौरा अभी तक उत्साहजनक रहा है।