रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इसमें 15 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से खरीदे गए 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.48 करोड़ और महिला समूहों को 93 लाख रुपए का लाभांश दिया जाएगा। पांच सितंबर को 5.09 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 340 करोड़ 35 लाख रुपये हो जाएगा। इसके अलावा CM बघेल राजभवन में राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद बेमेतरा के भनसुली गांव जाएंगे और वहां गुरु सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
पंजाब।Swing fell: मोहाली में एक मेले में लगे करीब 50 फुट लंबी ऊंचाई वाला एक झूला अचानक नीचे गिरा जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी चोटें आईं। झूले में करीब 50 लोग बैठे थे। घायल लोगों को ज़िला अस्पताल ले जाया गया।