CM Atishi Meet PM Modi: सीएम आतिशी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच सहयोग पर की चर्चा |

CM Atishi Meet PM Modi: सीएम आतिशी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच सहयोग पर की चर्चा

CM Atishi Meet PM Modi: सीएम आतिशी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच सहयोग पर की चर्चा

Edited By :   Modified Date:  October 14, 2024 / 03:41 PM IST, Published Date : October 14, 2024/3:41 pm IST

दिल्ली।CM Atishi Meet PM Modi: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  की नेता आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच सहयोग पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि, वह राष्ट्रीय राजधानी के विकास और कल्याण के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read More: Do Patti Trailer : फिल्म ‘दो पत्ती’ का सस्पेंस और थ्रिल से भरा ट्रेलर हुआ रिलीज, अलग अंदाज में नजर आई काजोल 

बता दें कि, आतिशी ने 21 सितंबर  अक्टूबर 2024 में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था और इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हैं। उनका कहना है कि दोनों सरकारों के बीच बेहतर तालमेल से दिल्ली की जनता को अधिक लाभ मिल सकेगा। शपथ लेने के साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई थी। सबसे खास बात यह भी है कि राष्ट्रीय राजधानी में सीएम पद संभालने वाली तीनों महिला मुख्यमंत्रियों में से सबसे कम उम्र की महिला सीएम हैं।

Read More: Uddhav Thackeray admitted to Hospital : पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अचानक किया गया अस्पताल में भर्ती, पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद, डॉक्टर ने बताई ये बीमारी

CM Atishi Meet PM Modi: सीएम बनने के बाद आतिशी की सबसे बड़ी चुनौती विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी कराने की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वह अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं, ताकि अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना संभव हो सके।

 


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp