CM Atishi lashed out at BJP

CM Atishi On BJP: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी, कहा – तीन महीने में दो बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला

CM Atishi On BJP: चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जमकर निधाना साधा है।

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 05:47 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 5:45 pm IST

नई दिल्ली: CM Atishi On BJP: चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जमकर निधाना साधा है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने उन्हें कल रात उनके सरकारी आवास से बेदखल कर दिया। यह उनके तीन महीने के कार्यकाल में दूसरी बार है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने इन दावों का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur Mayor Candidates Name: कही उम्मीदें, कही उदासी.. बिलासपुर मेयर पद आरक्षित होते ही एक्टिव हुए OBC लीडर्स, आप भी पढ़ें संभावित दावेदारों के नाम..

दिल्ली वालों के घरों रह लुंगी : सीएम आतिशी

CM Atishi On BJP: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, “बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से, गाली-गलौच करने से और हमारे परिवार को बदनाम करने से दिल्ली वालों के लिए हमारा काम रुक जाएगा, लेकिन मैं दिल्ली वालों को बताना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घरों में जाकर रह लूंगी और दोगुने जोश के साथ उनके लिए काम करूंगी।”

AAP का हर नेता सिर पर कफन बांधकर निकले हैं

CM Atishi On BJP: आतिशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वादा किया कि वह हर महिला को 2100 रुपए की सहायता राशि दिलवाने के लिए और हर पुजारी व ग्रंथी को 1800 रुपए की सम्मान राशि दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “AAP का हर नेता अपने सिर पर कफन बांधकर दिल्लीवालों के लिए काम करने निकला है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

प्रश्न 1: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी ने क्या आरोप लगाए?

उत्तर: CM आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने उन्हें उनके सरकारी आवास से बेदखल कर दिया है और यह उनके कार्यकाल में दूसरी बार है।

प्रश्न 2: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें कब घोषित की हैं?

उत्तर: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना के रूप में घोषित की हैं।

प्रश्न 3: CM आतिशी ने दिल्लीवालों के लिए कौन सी योजना की घोषणा की?

उत्तर: CM आतिशी ने वादा किया है कि वे हर महिला को 2100 रुपए की सहायता राशि और हर पुजारी व ग्रंथी को 1800 रुपए की सम्मान राशि दिलवाएंगी।

प्रश्न 4: AAP नेता किस प्रकार की प्रतिबद्धता व्यक्त कर रहे हैं?

उत्तर: AAP के सभी नेता अपने सिर पर कफन बांधकर दिल्लीवालों के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त कर रहे हैं।

प्रश्न 5: CM आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए क्या कहा?

उत्तर: CM आतिशी ने कहा कि बीजेपी को यह गलतफहमी है कि उनके घर छीनने और गाली-गलौच करने से उनका कार्य रुक जाएगा, लेकिन वे दिल्लीवालों के लिए दोगुने जोश के साथ काम करेंगी।
 
Flowers