CM Arvind Kejriwal may be arrested : नई दिल्ली। हाईकोर्ट से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका लगने के बाद अब परेशानियां बढ़ गई हैं। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कथित शराब नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए इस चरण में दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की खंडपीठ ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना है हालाँकि इस स्तर पर हम किसी भी आदेश को पारित करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। तो वहीं शाम को सीएम के आवास पर पूरी तैयारी के साथ ईडी की टीम पहुंच गई है।
दरअसल, कथित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम केजरीवाल को अब तक 9 समन भेजा है। हालांकि केजरीवाल सभी समन को अवैध बताते हुए पूछताछ में कभी नहीं शामिल हुए। गुरुवार को उन्हें नौवें समन के तहत ईडी के सामने पेश होना था। वहीं शाम को ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो सकते हैं। तो वहीं जानकारी अनुसार, 9वें समन के बाद ईडी अब 10वां समन देने पहुंची है। सुरक्षा को देखते हुए सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
#WATCH | Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence for questioning: ED pic.twitter.com/kMiyVD6vhf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर सकती है। आज ही दोपहर में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने गुरुवार 21 मार्च को गिरफ्तारी से बचाने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी। वहीं, हाईकोर्ट ने ED से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है। अब इस मामले पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी।