ED remand to CM Arvind Kejriwal : मुसीबत में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल, 7 दिनों तक ED ​की रिमांड में रहेंगे मुख्यमंत्री

ED remand to CM Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 08:48 PM IST

ED remand to CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़े झटके के साथ मुसीबत भी बढ़ गई है। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 दिन की रिमांड पर लेना चाहती थी। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

read more : Holi with Ramlala in Ayodhya : महिलाओं ने रामलला के साथ खेली फूलों की होली, रंग-गुलाल उड़ाकर मचाया धमाल, देखें वीडियो

इससे पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दीं। केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही ये सवाल भी उठाया कि जब ईडी के पास सब कुछ है तो गिरफ्तारी क्यों की गई है। उधर देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।

 

इसी कड़ी में अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की रिमाड दे दी है। बता दें कि इस दौरान ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि शराब घोटाले में जो पैसे मिले, उसका इस्तेमाल गोवा विधानसभा के चुनाव में किया गया ता। ईडी ने कहा कि केजरीवाल के रिश्वत मांगने का सबूत है। इस मामले का आरोपी विजय नायर अरविंद केजरीवाल के लिए काम कर रहा था। साथ ही केजरीवाल ने व्यवसायिों से पैसा लिया और दक्षिण लॉबी से पैसा मांगा था। बता दें कि इसी मामले में बीआरएस नेता के कविता को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही आज कोर्ट ने के. कविता की जमानत याचिका को भी खारिज कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp