नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड के अनाज मंडी इलाके के एक बेकरी में भीषण आग लग गई। भीषण आगजनी में 43 लोगों की मौत हो गई ओर 50 से अधिक लोग झुलस गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का ऐलान किया है। साथ ही घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
Read More; दिल्ली आगजनी की घटना को सीएम बघेल ने बताया दुखद, मृतक परिजनों के प्रति जताई संवेदना
इस दौरान केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने की भी बात कही है।
बता दें ये बेकरी सदर बाजार इलाके में स्थित है। 50 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। 52 घायलों को लोक मान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा बेकरी में रात को काम खत्म होने के बाद लोग सो रहे थे। शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की माने तो कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।