Kejriwal on Pakistani refugee protest: नई दिल्ली। देशभर में CAA लागू कर दिया गया है। वहीं, इसके लागू होते ही विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा केंद्र सरकार पर हमला करने को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिन्दू शरणार्थियों ने बीते गुरुवार को केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर अब वे काफी भड़क गए हैं।
पड़ोसी देश से आए शरणार्थी कर रहे प्रदर्शन
घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, कि इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे। बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है।’ इसके बाद से पड़ोसी देशों से आए ये शरणार्थी आज कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस भी CAA का विरोध कर रही है।
इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से घुसपैठ की, हमारे देश का क़ानून तोड़ा। इन्हें जेल में होना चाहिए था। इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल… https://t.co/xjVVrrglt7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2024
CAA लागू किए जाने पर उठाए सवाल
दरअसल, सरकार द्वारा CAA लागू किए जाने के बाद दिल्ली सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा था, कि नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा। पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये भारत के लिए कितना सुरक्षित होगा? देश में चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?’